बेमेतरा:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत देवरबीजा और बीजा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. देवरबीजा और बीजा में 80 से 90 साल के बुजुर्गों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ग्राम केशडबरी में 99 साल की बुजुर्ग महिला ने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. कई मतदान केंद्रों में प्रत्याशी खुद निशक्त और बुजुर्गों को व्हील चेयर से केंद्रों तक लेकर आए .
बता दें कि बेरला ब्लॉक के ग्राम पंचायत देवरबीजा में 7, 8 और 9 नंबर के 3 बूथ बनाए गए. जिसमें बूथ क्रमांक 7 में कुल 711 मतदाता शामिल है. जिसमें 360 महिला और 351 पुरुष मतदाता है. बुथ क्रमांक 8 में कुल 640 मतदाता हैं जिसमें 328 महिला और 312 पुरुष मतदाता है. वहीं बूथ क्रमांक 9 में कुल 642 मतदाता है. जिसमें 331 महिला और 311 पुरुष मतदाता है.