छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कोरोना वैक्सीन के 90 डोज चोरी - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से वैक्सीन चोरी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ से कोरोना वैक्सीन की चोरी का मामला सामने आया है. कोरोना वैक्सीन के कुल 90 डोज चोरी हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

90 doses of corona vaccine stolen
कोरोना वैक्सीन के 90 डोज हुए चोरी

By

Published : Mar 6, 2021, 5:10 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 5:35 PM IST

बेमेतरा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ में कोरोना वैक्सीन की चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने बिना खिड़की-दरवाजे को नुकसान पहुंचाए वैक्सीन चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जब स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन चोरी की जानकारी मिली तो विभाग में हड़कंप मच गया. विभाग की ओर से पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज किया है. कोरोना वैक्सीन के कुल 90 डोज चोरी हुए हैं.

नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कोरोना वैक्सीन के 90 डोज चोरी

घटना की जानकारी देते हुए ब्लॉक प्रोग्रामिंग मैनेजर (BPM) चंद्र कुमार ने बताया कि 1 मार्च को कोरोना वैक्सीन की डोज गिनती की गई थी. इस दौरान 960 डोज उपलब्ध थे. इनमें से 10 डोज का उपयोग किया गया. ऐसे में 950 डोज बाकी थे. लेकिन जब 3 मार्च को कोरोना वैक्सीन की गिनती हुई तो 860 डोज मिले. 90 कोरोना वैक्सीन के डोज गायब हो गए हैं. इसकी सूचना मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को दी गई.

पेंड्रा के सरकारी स्कूल में नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन, फैल सकता है संक्रमण!

CHMO डॉ सतीश कुमार शर्मा के निर्देश पर मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी गई है. तहसीलदार रेणुका रात्रे ने कहा कि स्वास्थ विभाग में हुई चोरी की सूचना मिली है. पुलिस को भी सूचना दे दी गई है. फिलहाल इसकी जांच की जाएगी. जिसके बाद मामला साफ हो सकेगा.

लगातार स्कूलों में फैल रहा कोरोना

Last Updated : Mar 6, 2021, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details