बेमेतरा: जिले में शनिवार शाम 6 बजते ही लॉकडाउन प्रभावी हो गया और जिले के राजस्व पुलिस ओर पालिका प्रशासन के द्वारा नगर में गश्त कर दुकानें बंद कराई गई. समय से दुकान बंद नहीं करने पर एक दुकानदार से 2 हजार रुपये चालान भी काटा गया है. जिले की सभी सीमाएं 6 बजे के बाद सील कर दी गयी है.
नियम का पालन नहीं करने पर दुकानदार पर चालानी कार्रवाई
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बेमेतरा जिला में शनिवार शाम 6 बजे से लॉकडाउन प्रभावी हो गया है जो 19 अप्रैल तक रहेगा. बीती शाम बेमेतरा अपर कलेक्टर संजय दीवान एसपी दिव्यांग पटेल और CMO होरी सिंह ठाकुर के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने नगर में भ्रमण कर 6 बजे के बाद भी खुली दुकानों को बंद कराया. लोगों को शासन के नियमों के पालन करने जागरूक किया. लोगों से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मास्क लगाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की. नियम के उल्लंघन किए जाने पर एक दुकानदार से 2000 समझौता शुल्क वसूल किया गया है.
कोरोना महाविस्फोट: एक दिन में 14,098 नए केस और 97 की मौत
लोगों को दी गयी समझाइश : अपर कलेक्टर
इस संबंध में अपर कलेक्टर संजय दीवान ने कहा कि बेमेतरा जिला में लॉकडाउन लगाया गया है. लोगों को पहले ही 6 बजे तक दुकान बंद करने के दिशा निर्देश जारी किए थे. कई दुकानदारों ने समय से बंद कर दिया था तो कई दुकानदारों ने बंद नहीं किया. जिसे बंद कराया गया है.