बेमेतरा: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (covid 19) के बीच एक अच्छी खबर आई है. जिला मुख्यालय के कोविड सेंटर में भर्ती 89 वर्षीय बुजुर्ग ने सोमवार को कोरोना संक्रमण को मात दी है. वे स्वस्थ होकर घर वापस लौटे हैं.
89 साल हैं उम्र
सेवानिवृत्त न्यायाधीश राम कुमार शर्मा, जिनकी उम्र 89 साल है. राम कुमार 5 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिनका जिला कोविड केयर सेंटर में इलाज किया जा रहा था. लगातार चिकित्सकिय देखरेख में नियमों का पालन करते हुए राम कुमार का इलाज चला. इसके बाद दोबारा चेकिंग के दौरान उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई. जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.
पढ़ें:शराबियों में कोरोना जांच की डर, एक पर्ची पर ले रहे कई लोगों के लिए शराब