छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: 89 वर्षीय राम कुमार शर्मा ने दी कोरोना को मात - सेवानिवृत्त न्यायाधीश राम कुमार शर्मा

जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर आई है. शहर में 89 साल के बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी है. अब वे स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

89-year-old Ram Kumar Sharma gets recovered from Covid 19 in Bemetara
राम कुमार शर्मा ने दी कोरोना को मात

By

Published : Dec 22, 2020, 1:52 AM IST

बेमेतरा: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (covid 19) के बीच एक अच्छी खबर आई है. जिला मुख्यालय के कोविड सेंटर में भर्ती 89 वर्षीय बुजुर्ग ने सोमवार को कोरोना संक्रमण को मात दी है. वे स्वस्थ होकर घर वापस लौटे हैं.

89 साल हैं उम्र

सेवानिवृत्त न्यायाधीश राम कुमार शर्मा, जिनकी उम्र 89 साल है. राम कुमार 5 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिनका जिला कोविड केयर सेंटर में इलाज किया जा रहा था. लगातार चिकित्सकिय देखरेख में नियमों का पालन करते हुए राम कुमार का इलाज चला. इसके बाद दोबारा चेकिंग के दौरान उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई. जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

पढ़ें:शराबियों में कोरोना जांच की डर, एक पर्ची पर ले रहे कई लोगों के लिए शराब

अब तक 4 हजार कोविड मरीजों की पहचान

बेमेतरा जिले में अब तक कुल 4 हजार 322 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है. जिसमें 4 हजार 54 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं. वहीं 327 कोरोना पॉजीटिव मामले अब भी सक्रिय हैं. इन मरीजों का इलाज अभी जारी है. वहीं अब तक 53 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.

जिले में अच्छा है रिकवरी रेट

इन सब के बीच अच्छी बात ये है कि जिले में कोरोना की रिकवरी दर बेहद अच्छी है. जिससे लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ्य हो रहे हैं. ETV भारत भी आपसे सावधानी बरतने की अपील करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details