बेमेतरा: 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म, घटना के बाद बदमाशों ने लड़की को हाईवे पर फेंका - बेमेतरा न्यूज
17:15 June 03
बेमेतरा में 8 साल की मासूम से दरिंदगी
बेमेतरा:जिले में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बदमाशों ने 8 साल की बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया. मासूम से दरिंदगी के बाद बदमाश ने उसे नेशनल हाइवे पर फेंक दिया. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर ने बच्ची के साथ ये गंदी हरकत की है. इस मामले की पुष्टि एसपी ने की है. बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे. पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुटी है. जिसके आधार पर आरोपी ट्रक ड्राइवर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रही है.
गृहमंत्री ने मामले में तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नाबालिक बालिका से हुए दुष्कर्म के मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. गृहमंत्री ने बेमेतरा पुलिस अधीक्षक से फोन पर चर्चा कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. गृह मंत्री के निर्देश के बाद से बेमेतरा के प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप है. जिले के आला अधिकारी इस केस की जांच में जुट गए हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.