छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: बीते 24 घंटे में 8 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले

बेमेतरा जिले में 8 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. ये सभी मरीज बेमेतरा शहर के अलावा साजा और बेरला ब्लॉक के हैं. इनमें से एक पति-पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. लॉकडाउन खोले जाने के बाद से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.

Bemetara covid 19 hospital
बेमेतरा जिले में 8 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

By

Published : Aug 9, 2020, 9:35 PM IST

बेमेतरा:जिले में लॉकडाऊन हटने के बाद फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढने लगी है. मध्य रात्रि में रायपुर एम्स से बुलेटिन जारी होने के बाद तक जिले में 8 नए कोरोना संक्रमित मरीजों का पहचान हुई है. इन मरीजों में बेरला ब्लॉक से 5, साजा ब्लॉक से 2 और बेमेतरा शहर से 1 मरीज मिले हैं.

सीएमएचओ डॉक्टर सतीश शर्मा ने बताया कि बेरला सीएचसी में एंटीजन टेस्ट के माध्यम से ग्राम देवादा में जांच की जा रही है. अबतक 42 से अधिक लोगों की जांच की गई है, जिसमें एक दंपति संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा बेरला ब्लॉक के पिरदा में 2 और भिभौरी में 1 मरीज मिले हैं. साजा ब्लॉक के खाती और पतोरा से 1-1 संक्रमित मिले हैं. ग्राम देवादा, पिरदा, भिभौरी, पतोरा, खाती इन सभी जगह मिले कोरोना संक्रमित मरीज को बेमेतरा के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

संक्रमित व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ

इसके अलावा शहर के कृष्णा विहार कॉलोनी में एक 40 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ होने पर रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्पताल में पीड़ित व्यक्ति की कोरोना जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कृष्णा विहार कॉलोनी को प्रशासन ने किया सील

संक्रमित मरीज मिलने के बाद से बेमेतरा नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 कृष्णा विहार कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. कोरोना वायरस के रोकथाम को देखते हुए बीते शनिवार को तहसीलदार अजय चंद्रवंशी, नगर पालिका CMO होरी सिंह ठाकुर सहित उनकी टीम ने कॉलोनी को सील किया है. कॉलोनी में 14 दिन तक सभी प्रकार के आवश्यक सेवा को छोड़कर अन्य को कॉलोनी के भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. कॉलोनी के भीतर कोराेना संक्रमण की रोकथाम के नियम का पालन जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरुरी होगा.

आईडी-पासवर्ड मिलते ही ट्रू नॉट मशीन से शुरू होगी कोरोना की जांच

सैंपल जांच परीक्षण के कार्य पूर्ण कर चुके ट्रू-नॉट मशीन कोविड-19 केयर सेंटर में शुरू होने वाला है. इसे लेकर सीएमएचओ ने राज्य स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजा है. सैंपल जांच के लिए आईडी और पासवर्ड मिलते ही ट्रू-नॉट मशीन प्रारंभ की जाएगी. इस मशीन से प्रतिदिन 80 लोगों की जांच की जाएगी. इसी प्रकार 200 लोगों का एंटीजन टेस्ट के माध्यम से और 100 लोगों का आरटी-पीसीआर से जांच होगी. इस मशीन की खास बात यह है कि करीब एक घंटे के भीतर रिपोर्ट मिल जाती है. इससे लोगों को फायदा होगा. साथ ही विभाग को ट्रेस करने में सुविधा होगी.

जिले के चारों ब्लॉक रेड जोन में शामिल

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने जिले के चारों ब्लॉक को रेड जोन में शामिल किया है. इस संबंध में 6 अगस्त को आदेश जारी किया है. इसमें बेमेतरा, नवागढ़, साजा, बेरला ब्लॉक शामिल है. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देश के मुताबिक विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर और प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पुनः वर्गीकृत किया है. स्वास्थ्य विभाग ने 2 अगस्त की स्थिति के आधार पर यह वर्गीकरण किया है.

संक्रमितों की पहचान होने के बाद भी लापरवाही बरत रहे लोग

बेमेतरा जिले में लॉकडाउन खुलने के बाद एक बार फिर से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिला प्रशासन ने 7 अगस्त से दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन लोग इस बीच लापरवाही करते नजर आ रहे हैं. प्रशासन के जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन नहीं किया जा रहा है. अगर यही स्थिति रही तो आने वाले समय में और ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details