बेमेतराः बरसात शुरू होते ही बिजली पोल गिरने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जहां बिजली तार की चपेट में आने से मवेशियों की मौत हो रही है. बीते दिन रांका सबस्टेशन क्षेत्र के निकट कुरूद गांव में 8 मवेशियों की मौत हुई थी. अब मोहरेंगा गांव में बिजली करंट (8 cattle died due to electrocution) लगने से 8 मवेशियों की मौत हो गई. मवेशियों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. साथ ही संबंधित बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पूरा मामला बेमेतरा जिला के मोहरेंगा गांव का है. जहां आंधी तूफान के मद्देनजर गांव के विद्युत पोल गिर गए हैं. जिसमें करंट प्रभाव प्रवाहित हो रहा था. आलम यह हुआ कि बीती रात गांव के 8 मवेशी करंट की चपेट में आने से मर गए. जिसके बाद से ग्रामीण आक्रोशित हैं और आज ग्रामीणों ने सिटी कोतवाली में आकर बिजली विभाग (Bemetara Electricity Department) की लापरवाही से पशु धन हानि के मामले में कार्रवाई करने की शिकायत करते हुए मुआवजा की मांग की है.
बिजली विभाग की लापरवाही