बेमेतरा: जिला के कंडरका चौकी के अंतर्गत गुरुवार रात गाडामोड़ के सरपंच और पूर्व सरपंच पर हमला करने और लूटपाट करने वाले 5 नाबलिग सहित 8 आरोपियों को बेरला थाना के कंडरका चौकी पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है.
गुरुवार रात गाडामोड़ के सरपंच पर की थी चाकूबाजी
पूरा मामला बेमेतरा थाना क्षेत्र के अंतिम छोर पर बसे कंडरका चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाडामोड़- सिंगारडीह मार्ग का हैं. जब 28 अप्रैल की रात गाडामोड़ के सरपंच दिगंबर परघनिया और पूर्व सरपंच मनीष परघनिया निजी काम से सिंगारडीह गए हुए थे. वहां से वापस आते समय काफी रात हो गई. तभी रास्ते में नाले के पास कुछ युवकों ने उन्हें अपशब्द कहने लगे. दोनों गाड़ी से उतरे और युवकों को समझाने लगे. जिस पर युवकों ने उनसे हाथापाई शुरू कर दी. इसी बीच कुछ युवकों ने उन पर चाकू से हमला भी कर दिया और मौके से फरार हो गए.