छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा सरपंच पर हमला करने वाले 5 नाबलिग सहित 8 आरोपी गिरफ्तार - minors arrested for attacking sarpanch in Bemetara

बेमेतरा पुलिस ने सरपंच और पूर्व सरपंच पर हमला करने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में 5 नाबालिग है. इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

8-accused-including-5-minors-arrested-for-attacking-sarpanch-in-bemetara
सरपंच पर हमले के आरोप में नाबालिग गिरफ्तार

By

Published : May 3, 2021, 12:33 PM IST

बेमेतरा: जिला के कंडरका चौकी के अंतर्गत गुरुवार रात गाडामोड़ के सरपंच और पूर्व सरपंच पर हमला करने और लूटपाट करने वाले 5 नाबलिग सहित 8 आरोपियों को बेरला थाना के कंडरका चौकी पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है.

बेमेतरा पुलिस की कार्रवाई

गुरुवार रात गाडामोड़ के सरपंच पर की थी चाकूबाजी
पूरा मामला बेमेतरा थाना क्षेत्र के अंतिम छोर पर बसे कंडरका चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाडामोड़- सिंगारडीह मार्ग का हैं. जब 28 अप्रैल की रात गाडामोड़ के सरपंच दिगंबर परघनिया और पूर्व सरपंच मनीष परघनिया निजी काम से सिंगारडीह गए हुए थे. वहां से वापस आते समय काफी रात हो गई. तभी रास्ते में नाले के पास कुछ युवकों ने उन्हें अपशब्द कहने लगे. दोनों गाड़ी से उतरे और युवकों को समझाने लगे. जिस पर युवकों ने उनसे हाथापाई शुरू कर दी. इसी बीच कुछ युवकों ने उन पर चाकू से हमला भी कर दिया और मौके से फरार हो गए.

शादी का झांसा देकर नाबालिग का यौन शोषण, आरोपी पर FIR दर्ज

सरपंच पर हमले के आरोप में 8 आरोपी गिरफ्तार

मामले में 5 नाबलिग सहित 8 आरोपी गिरफ्तार

मामले की जानकारी मिलने पर बेरला थाना क्षेत्र के कंडरका चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक युवक फरार हो चुके थे. कंडरका चौकी की पुलिस ने आरोपी युवकों पर धारा 395, 341, 120 (B) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी. जांच में पुलिस ने पाया कि मुख्य मास्टरमाइंड शातिर आरोपी साबिर खान है जो धरसीवां का रहने वाला है. तीन मोटरसाइकिल में 8 लोगों के साथ सिंगारडीह कोहड़िया- गुधेली की ओर रात में गया था. पुलिस ने वारदात में शामिल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध कबूल लिया. आरोपियों में 5 नाबालिग है. आरोपी पहले भी लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल भी जब्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details