बेमेतरा : नवागढ़ ब्लॉक के जेवरा गांव में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को पकड़ा है. लगातार कार्रवाई के बाद माफिया सकते में है.
अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा, 70 पेटी शराब जब्त - bemetara liquor
बेमेतरा में अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 70 पेटी अवैध शराब जब्त किया है. आईजी के निर्देश पर स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है.
पढ़ें :बिलासपुरः शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार
70 पेटी अवैध शराब जब्त
फ्लाइंग टीम की कार्रवाई के बाद से आबकारी विभाग में हड़कंप की स्थिति है. एक के बाद एक लगातार कार्रवाई की जा रही है. एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि हाल ही में राजधानी की फ्लाइंग टीम ने जेवरा फार्म हॉउस में 70 पेटी अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है. किसी भी क्षेत्र में कोई भी कार्रवाई के लिए थानेदार को जानकारी होनी चाहिए. इसीलिए कर्तव्य के प्रति उदासीनता के कारण थानेदार को निलंबित किया गया हैं. उन्होंने बताया कि मामले में आईजी के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम जांच कर रही है.