छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, 7 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान - बेमेतरा मों कोरोना के केस

बेमेतरा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में सोमवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है.

By

Published : Sep 7, 2020, 12:38 PM IST

बेमेतरा: जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. शहर में रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को जिले में 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें कोबिया वार्ड से 1, बेरला ब्लॉक के सोरला से 2, रेवे से 1 और साजा ब्लॉक के ग्राम पदमी से 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई है. इसमें 2 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं. इसके साथ ही नवागढ़ ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक नवागढ़ ब्लॉक का रहने वाला था. मृतक के पॉजिटिव पाए जाने के बाद से इलाके को सील कर दिया गया है. तहसीलदार रेणुका रात्रे ने बताया कि मृतक लोक निर्माण विभाग में पदस्थ था. मृतक को इलाज के लिए बिलासपुर ले जाया जा रहा था.

पढ़ें: बेमेतरा: कोरोना की जद में अधिकारी, जिले में लगातार बढ़ रहे मामले

बेमेतरा में अब तक 15 हजार 457 लोगों का सैंपल लिया गया है. इसमें 14 हजार 938 की रिपोर्ट मिली है. जिसमें 497 पॉजिटिव केस हैं. 344 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं 148 मरीज एक्टिव हैं, जिनका इलाज जिला कोविड केयर सेंटर और एम्स में किया जा रहा है. इसके अलावा पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 74 लोगों की कोरोना जांच की गई है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है.

बेमेतरा में कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति रोजाना भयावह होती जा रही है. कोरोना के एक्टिव केस के मामले में छत्तीसगढ़ ने देश के 25 राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. मृत्यु दर की बात करें, तो छत्तीसगढ़ देश के 15 राज्यों में आगे है. संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि अस्पतालों में अब मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी हो गई है. प्रदेश में महामारी की स्थिति डराने वाली है.

  • 31 जुलाई तक प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 67.77 और मृत्यु दर 0.79 फीसदी रहा.
  • कुल 9 हजार 192 मरीजों में से 2 हजार 908 एक्टिव मरीज थे, जबकि 6 हजार 230 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए.
  • एक महीने बाद 2 सितंबर तक कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 51.06 फीसदी और मृत्यु दर 0.83 फीसदी हो गया.
  • वर्तमान में 43 हजार 163 संक्रमितों में से 22 हजार 320 सक्रिय हैं.
  • 20 हजार 487 स्वस्थ हुए हैं और 350 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

हर रोज मिल रहे 2 हजार कोरोना मरीज

राज्य में 23 अगस्त तक रोज 1 हजार से कम संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन 24 अगस्त से यह आंकड़ा बढ़ गया. जिसके बाद रोजाना एक हजार से ज्यादा मरीज मिलने लगे हैं. बीते दो दिनों की बात करें, तो हर दिन मिलने वाले संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 हजार के पार हो गया है.

पढ़ें: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छात्रावास को बनाया गया कोविड-19 अस्पताल, जिलेवासियों को मिलेगी सुविधा

छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए केस

रविवार को प्रदेशभर से 2 हजार 100 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 45 हजार 263 पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो छत्तीसगढ़ में 23 हजार 685 केस अभी हैं. रविवार को प्रदेश में 24 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से अब तक 380 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना के केस

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 1,016 लोगों की मौत हुई है और 90,802 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या करीब 42.04 लाख और मौतों की संख्या 71,642 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. कुल मामलों में से 8,62,320 सक्रिय मामले हैं. वहीं 31,80,865 लोग अब तक इससे उबर चुके हैं.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य

स्वास्थ्य विभाग और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, रिकवरी दर 77.32 फीसदी और मृत्यु दर 1.72 हो गई है. देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 26,276 मौतों सहित कुल 8,83,862 मामले दर्ज हो चुके हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details