छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: 65 वर्षीय बुजुर्ग ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस - बेमेतरा न्यूज

साजा ब्लॉक के ग्राम ग्राम पंचायत महीदही में एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

65 year old man committed suicide by hanging himself in bemetara
बुजुर्ग ने की खुदकुशी

By

Published : Jun 7, 2020, 8:23 PM IST

बेमेतरा: साजा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महीदही में एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, मृतक का नाम कुमार दुबे बताया जा रहा है. 65 वर्षीय बुजुर्ग ने मेन रोड के किनारे स्थित बबूल के पेड़ में फांसी लगा ली. लोगों ने जब बुजुर्ग का शव पेड़ से झूलता हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारा गया.

फांसी लगाने का कारण पता नहीं लग सका है. मृतक घर में अकेले ही रहता था, बाकी परिवार वाले बाहर रहते थे. मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था. पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए साजा भेजा है. जहां पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

पढ़ें-बेमेतराः मंगेतर की मौत के बाद परेशान युवक ने लगाई फांसी

जिले में सुसाइड के मामले बढ़े

कुछ दिनों पहले साजा थाना क्षेत्र के हरडुवा गांव में घर से लापता एक युवक का शव मिला था. उसने भी गांव के बाहर बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. युवक की उम्र 25 साल थी. नवागढ़ ब्लॉक के अंधियारखोर गांव में भी 21 वर्षीय युवक ने अपने खेत के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिले में सुसाइड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. फिलहाल, बुजुर्ग के सुसाइड मामले में पुलिस की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details