बेमेतरा:जिले में कोरोना का मामला लगातार बढ़ते जा रहा है. जिले में रोजाना 25 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना महामारी के कारण मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ते जा रहा है. जिले में गुरुवार को 65 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, जिनमें एक 40 पुरुष और 24 महिलाएं शामिल हैं. जबकि गुरुवार को कोरोना से दो मरीजों की मौत भी हो गई है. मृतकों में एक थानखम्हरिया और दूसरा पेंड्री के निवासी थे.
पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी मिले पॉजिटिव
गुरुवार को पॉजिटिव आए मरीजों में नांदघाट थाना में पदस्थ पुलिसकर्मी, जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर और बिरला अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी शामिल हैं. जिले में अब तक कोरोना के 1500 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके है. गुरुवार को मिले नए मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 559 हो गई है. जिनका इलाज बेमेतरा के कोविड-19 अस्पताल और कोविड केयर सेंटर्स में जारी है. जिले में कोरोना से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले के बेरला क्षेत्र का संकरा गांव कोरोना हॉट स्पॉट बनता जा रहा है. जहां गुरुवार को 11 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है.