बेमेतरा: एक बार फिर कोरोना के परेशान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. जिले में दूसरी बार कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है. दरअसल प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के गृह क्षेत्र साजा के एक सरकारी स्कूल में कक्षा बारहवीं के 6 बच्चे कोरोना पॉजिटिव (6 children corona positive) मिले हैं. सोमवार को साजा के इंदिरा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Indira Gandhi Government Higher Secondary School) में 12वीं कक्षा की 6 छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
छात्रों के पॉजिटिव आने से साजा में मचा हड़कंप मच गया है. वहीं इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक स्कूल के 36 छात्रों के सैंपल लिए गए थे. उनमें से 06 बच्चे पॉजिटिव निकले हैं. कलेक्टर विलास भोसकर संदीपन और जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है.