बेमेतरा: नवागढ़ ब्लॉक के रनबोड गांव के प्राथमिक शाला में जर्जर छज्जे का प्लास्टर गिरने से 6 मासूम बच्चियां घायल हो गई. जिसमें 2 बच्चियां के सिर पर चोट आई हैं. जिन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. वहीं चार बच्चियों का नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है. घायल बच्चों का हालचाल जानने के लिए स्थानीय विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे अस्पताल पहुंचे.
स्कूल में छज्जे का प्लास्टर गिरने से 6 बच्चियां घायल राजधानी के चौराहों पर सजती है शराबियों की महफिल, छलकते हैं जाम
बुधवार को नवागढ़ ब्लॉक के रनबोड गांव के स्कूल में पहली कक्षा में बच्चियां पढ़ाई कर रही थी. तभी अचानक छज्जे का प्लास्टर छह मासूम बच्चियों पर गिर गया. जिसमें बच्चियां घायल हो गई. जिन्हें फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. घायलों में अननिया इंदु साहू, यशोदा उमा सिंह, जया साहू, वाकेश्वरी शामिल है. जिसमें 2 बच्चियों की पीठ 2 बच्चियों के हाथ और 2 बच्चियों के सिर में चोट के निशान हैं.
रनबोड में हुई घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश के संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चियों का हालचाल जाना. इसके साथ ही स्थानीय विधायक ने बेहतर उपचार के संबंधितों को निर्देश दिए हैं.