छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: नांदघाट तहसील में 55 गांव होंगे शामिल, ग्रामीणों को मिलेगी सहूलियत - पूर्ण तहसील

बेमेतरा जिले के नांदघाट को करीब साल भर पहले उप तहसील बनाने की घोषणा की गई थी. अब इसे तहसील का दर्जा देने की घोषणा की गई है. नांदघाट तहसील में 55 गांव शामिल होंगे. लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही नांदघाट का कायाकल्प होगा.

Nandghat
Nandghat

By

Published : Aug 20, 2021, 1:53 PM IST

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहली बार साल 2002 में तत्कालीन वन मंत्री डेरहु प्रसाद धृतलहरे ने उप तहसील का दर्जा दिलवाया था. अब 19 साल बाद नांदघाट को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तहसील बनाने की घोषणा की है.

बेमेतरा जिला की नांदघाट उपतहसील को पूर्ण तहसील बनाया गया है. जिसके अंतर्गत कुल राजस्व ग्राम 83, कुल पटवारी हल्का 22 और 55 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है. 89 हजार 523 लोगों को नांदघाट तहसील के अंतर्गत सरकारी कामकाज में सहुलियत मिलेगी.

अंबागढ़ चौकी के बजाय मानपुर-मोहला को जिला घोषित करने पर स्थानीयों के साथ MLA छन्नी साहू ने किया विरोध

क्षेत्रीय लोगों को राजस्व कामकाज में होगी सहूलियत

नांदघाट क्षेत्र के नागरिकों ने तहसील बनाने के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री, संसदीय सचिव और नवागढ़ विधायक गुरूदयाल सिंह बंजारे का आभार जताया है. नांदघाट तहसील बनने से अब लोगों को जमीन संबंधी कामों के निपटारे के लिए सहूलियत होगी. लोगों को अपने जमीन-जायदाद संबंधी कामों-नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, फौती, नक्शा-खसरा, बी-1 के साथ-साथ निवास, जाति और आय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज बनवाने में भी सहुलियत होगी. कम समय में कम दूरी तय कर समय और धन की बचत के साथ लोगों का काम आसानी से हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details