बेमेतरा:देवरबीजा में साजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव केशडबरी के प्राथमिक स्कूल में चोरी का मामला सामने आया है. स्मार्ट क्लास के लिए 2 कंप्यूटर, LED और USB केबल आलमारी से चोरी हो गए हैं.
स्कूल में हुई चोरी, कंप्यूटर समेत 50 हजार का सामान पार - स्मार्ट क्लास योजना
देवरबीजा के प्राथमिक स्कूल में स्मार्ट क्लास के लिए लाया गया सामान चोरी हो गया है.
![स्कूल में हुई चोरी, कंप्यूटर समेत 50 हजार का सामान पार 50 thousand worth goods stolen in school of Bemetara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6038971-thumbnail-3x2-img.jpg)
स्कूल में चोरी
स्कूल में चोरी
प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला में स्मार्ट क्लास योजना के तहत प्रोजेक्टर, 2 कंप्यूटर, LED और USB केबल लाकर रखे गए थे. जिसे चोरी कर लिया गया है. सभी समानों की कुल कीमत 50 हजार बताई जा रही है.
देवरबीजा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरी की वारदातों की संख्या बढ़ गई है. इसे लेकर पुलिस भी जांच में जुट गई है.
Last Updated : Feb 11, 2020, 10:49 PM IST