छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनरेगा के तहत रोज 50 हजार मजदूरों को मिल रहा रोजगार - मनरेगा मजदूर

बेमेतरा जिला में मनरेगा के तहत रोज 50 हजार मजदूरों को रोजगार मिल रहा है. जिले में कुल 1 लाख 81 हजार मजदूर पंजीकृत हैं. लेकिन काम का समय से भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिससे बहुत से मजदूर परेशान हैं.

People are getting work under MNREGA
50 हजार मजदूरों को मिला रोजगार

By

Published : Mar 20, 2021, 11:14 PM IST

बेमेतराः महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत बेमेतरा जिले में हर दिन 50 हजार मजदूरों को रोजगार मिल रहा है. इस वित्तीय वर्ष 56 लाख के लक्ष्य के खिलाफ अब तक करीब 45 लाख मजदुरों को रोजगार मिल चुका है. जो जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही हैं. लेकिन धीमी गति से हो रहे भुगतान से मजदूर परेशान नजर आ रहे हैं.

50 हजार मजदूरों को मिला रोजगार

मनरेगा के तहत बेमेतरा जिले में 1 लाख 81 हजार मजदूर पंजीकृत है. जिसमें से 1 लाख 11 हजार परिवारों को रोजगार मिल चुका है. वहीं जिले में जारी मनरेगा के कार्य में 50 हजार मजदूर रोज काम रहे हैं. मनरेगा के तहत गौठान निर्माण, चरागाह निर्माण, नवीन तालाब, भवन निर्माण, नाली निर्माण, तालाब गहरीकरण के काम किए जा रहे हैं.

नारायणपुर: 2 वर्षों से नहीं हुआ मनरेगा के मजदूरी का भुगतान, ग्रामीण परेशान

मनरेगा में समय से नहीं हो रहा भुगतान

चारभाठा ढोलिया गांव में मनरेगा के तहत कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि उन्हें 7 हफ्ते से भुगतान नहीं हुआ है. जिसके कारण मजदूर परेशान नजर आ रहे हैं. साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है. उन्होंने बताया कि सामने होली का त्यौहार है. ऐसे में मजदूरी भुगतान बेहद जरूरी है. इस संबंध में बेमेतरा जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने बताया कि मनरेगा के तहत 50 हजार मजदूरों को हर दिन रोजगार मिल रहे हैं. वहीं शासन स्तर से पैसा आने पर उनका भुगतान भी हो रहा है. फिलहाल अभी 1 महीने से भुगतान लंबित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details