बेमेतरा:कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को देखते हुए लगातार मजदूरों का आना-जाना जारी है. फिलहाल अब तक दूसरे राज्यों से 31 हजार 120 मजदूरों पहुंच चुके हैं. जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है, जिनमें से 15 हजार 291 मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है. वहीं 15 हजार 829 मजदूर अब भी क्वॉरेंटाइन हैं.
जिला पंचायत सीईओ ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण
जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने बताया कि, मजदूरों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. इसके बाद मजदूरों का चेकअप कर उन्हें रिलीव किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक 50 फीसदी मजदूर सेंटर से रिलीव हो चुके हैं. वहीं 50 फीसदी मजदूर अब भी क्वॉरेंटाइन हैं. सीईओ ने कहा कि वो लगातार क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. वहीं मूलभूत आवश्यकता के लिए संबंधित सरपंच, सचिव और रोजगार सहायकों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने बताया कि बैजी गांव और केंवछि गांंव के सेंटर्स में जाकर व्यवस्था को सुधारने का निर्देश दिया गया है.