बेमेतरा:नवागढ़ नगर पंचायत में लॉकडाउन में दुकान खोलने वालों के खिलाफ एसडीएम ज्योति सिंह और तहसीलदार रेणुका रात्रे की टीम ने कड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान दो दुकान संचालकों पर 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
नगर पंचायत में लॉकडाउन के बाद भी कई दुकानदार पिछले दरवाजे से कारोबार कर रहे हैं, कई दुकानदार सारे नियम कायदे को ताक पर रख दुकान खोल रहे हैं, ऐसे दुकान संचालकों के खिलाफ प्रशासन अब कड़ी कार्रवाई कर रहा है.
लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई
कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने 2 अगस्त तक शहर में लॉकडाउन लगाया है. इस दौरान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक जरूरी दुकानों को खोलने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है. वहीं केवल अस्पताल और मेडिकल को 24 घंटे खोलने की छूट दी गई है. बावजूद इसके कई दुकानदार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं और प्रशासन की ओर से जारी निर्धारित समय के बाद भी दुकान खोल रहे हैं.
पढ़ें:-बिना मास्क लगाए बाहर घूमनेवालों पर हुई कार्रवाई, 5 हजार का लगा जुर्माना
प्रशासन ने उठाया सख्त कदम
लगातार मिल रही शिकायत के बाद पर एसडीएम ज्योति सिंह, तहसीलदार रेणुका रात्रे ने नगर पंचायत और पुलिस की टीम के साथ दबिश देकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 2 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसमें मोबाइल दुकान के संचालक पर 4 हजार और एक अन्य दुकान संचालक पर एक हजार का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा निर्धारित समय से अधिक समय तक संचालित ठेला चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया है.