बेमेतरा: प्रदेश में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. अधिकतर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है. बेमेतरा में बीती रात आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. जिससे क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है. बेमेतरा के जहाजपुर क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश के कारण गांव में सड़क किनारे के पोल गिर गए. जिसमें करंट की चपेट में आने से 5 मवेशियों की मौत हो गई.
कोरबा में मूसलाधार बारिश से भारी क्षति, कई पेड़ उखड़े, रास्ता भी जाम
करंट से मवेशियों की मौत
घटना की जानकारी ग्रामीणों को नहीं थी. सुबह जब लोग उठे तो मवेशियों के शव पड़े मिले. इसके बाद ग्रामीणों ने सूचना बिजली विभाग को दी. इसके बाद बिजली बंद कराई गई है. मवेशियों की मौत पर किसानों में खासा आक्रोश है. उनका कहना है कि ये पोल पहले से झुके हुए थे, जिसकी जानकारी बिजली विभाग को थी, लेकिन वे शायद किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे जो आज हो घट गई.