छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा के जहाजपुर में आंधी-तूफान से गिरे बिजली के पोल, 5 मवेशियों की मौत - 5 cattle died due to current strike in Jahazpur

बेमेतरा के जहाजपुर क्षेत्र में बीती रात तेज बारिश और आंधी से सड़क किनारे लगे बिजली के पोल गिर गए. जिसके चलते करंट की चपेट में आने से 5 मवेशियों की मौत हो गई.

thunder
वज्रपात

By

Published : May 13, 2021, 3:21 PM IST

बेमेतरा: प्रदेश में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. अधिकतर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है. बेमेतरा में बीती रात आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. जिससे क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है. बेमेतरा के जहाजपुर क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश के कारण गांव में सड़क किनारे के पोल गिर गए. जिसमें करंट की चपेट में आने से 5 मवेशियों की मौत हो गई.

कोरबा में मूसलाधार बारिश से भारी क्षति, कई पेड़ उखड़े, रास्ता भी जाम

करंट से मवेशियों की मौत

घटना की जानकारी ग्रामीणों को नहीं थी. सुबह जब लोग उठे तो मवेशियों के शव पड़े मिले. इसके बाद ग्रामीणों ने सूचना बिजली विभाग को दी. इसके बाद बिजली बंद कराई गई है. मवेशियों की मौत पर किसानों में खासा आक्रोश है. उनका कहना है कि ये पोल पहले से झुके हुए थे, जिसकी जानकारी बिजली विभाग को थी, लेकिन वे शायद किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे जो आज हो घट गई.

छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

बिजली विभाग की लापरवाही से हुई घटना

गांवों में अक्सर यह देखा जाता है कि करंट प्रवाही बिजली तार के चपेट में आने से मवेशियों की मौत हो जाती है. जहां अधिकतर मामलों में बिजली कंपनी के कर्मचारियों की गलती सामने आती है. विभाग समय रहते बिजली सुधार और संधारण के कामों पर ध्यान नहीं देता. जिससे बाद में घटनाएं हो जाती हैं. अगर झूलते बिजली तारों और पोल को समय से सुधार लिया जाए तो ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details