छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गुटखा, तंबाकू लूटने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, 26 लाख का सामान जब्त

गुटखा और तंबाकू से भरे ट्रक को लूटने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से 4 आरोपियों को मध्यप्रदेश के ब्यावरा और एक आरोपी को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 26 लाख का गुटखा और तंबाकू जब्त किया गया है.

5 accused of robbing gutkha and tobacco arrested
गुटखा, तंबाकू लूटने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 2, 2021, 12:54 PM IST

बेमेतरा: गुटखा और तंबाकू से भरे ट्रक को लूटने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बेमेतरा की देवकर चौकी पुलिस को सफलता मिली है. वहीं 26 लाख रुपए का माल भी जब्त किया गया है. पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

गुटखा, तंबाकू लूटने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

देवरबीजा-कोदवा मार्ग पर 6 फरवरी को हुई थी लूट

वारदात 6 फरवरी की रात की है, जब बेमेतरा-दुर्ग मार्ग पर देवरबीजा के पास दुर्ग रोड की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक CG10-C 4353 को लूट लिया गया था. ट्रक में गुटखा और तंबाकू भरा हुआ था, जो बिलासपुर से राजनांदगांव जा रहा था. इसी दौरान आरोपियों ने ट्रक को रोककर ड्राइवर के हाथ बांध दिए और कोदवा के पास एक खेत में उसे छोड़ दिया. उसके ट्रक से 264 बोरा पान मसाला और 7 बोरा तंबाकू के पैकेट लूटकर पांचों फरार हो गए.

गुटखा, तंबाकू लूटने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 36 लाख का अवैध गुटखा जब्त

26 लाख का गुटखा जब्त

घटना के बाद ट्रक ड्राइवर प्रमोद कुमार वर्मा ने देवकर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया और तफ्तीश शुरू की गई. पुलिस ने CCTV फुटेज को खंगाला, जिसके बाद उन्हें सफलता मिली. पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से 26 लाख का गुटखा और तंबाकू बरामद किया गया है.

महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कंटेनर से 12 लाख का गुटखा जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

5 आरोपी गिरफ्तार

मामले में चोरी के लिए उपयोग किए गए मेटाडोर के मालिक जगदीश चंद शर्मा (45 वर्ष) को राजगढ़ थाना परसोली चित्तौड़गढ़ राजस्थान से गिरफ्तार किया गया. वहीं आरोपी मितेश अग्रवाल (31 वर्ष), दीपक अग्रवाल (40 वर्ष), अशोक गुप्ता (32 वर्ष) और अनुराग जैन (24 वर्ष) को मध्यप्रदेश के ब्यावरा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को पुलिस ने ब्यावरा शहर के न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड लेकर बेमेतरा के कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

बाइक चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की 8 बाइक

ABOUT THE AUTHOR

...view details