बेमेतरा: जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चोरी के अलग-अलग 8 मामलों में संलिप्त 5 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. उनके पास से पुलिस को ढाई किलो चांदी, कैमरा, मोबाइल, गैस कटर और बाइक मिली है. पुलिस ने रायपुर जिले के कई स्थानों में चोरी करने वाले दो आरोपियों के साथ तीन चोरी का माल खरीदने वाले आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.
रायपुर में करते थे चोरी
बेमेतरा जिले के बैजलपुर में पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक संदिग्ध अवस्था में चोरी की नीयत से घूम रहे हैं. सूचना पर दोनों युवकों से कड़ी पूछताछ की गई. जिसमें उन्होंने पिछली 8 चोरी का गुनाह कबूल किया. जिसमें बेमेतरा जिले के सरदा, बरगांव, बालसमुंद, पिकरी, बेरला और रायपुर जिले के तरपोंगी और खमतराई में चोरी करना कबूल किया.