बेमेतरा :एक साल का समय बीत जाने के बाद भी किसानों को अब तक फसल बीमा (Bemetara Crop Insurance) की राशि नहीं मिल पाई है. राशि का भुगतान नहीं होने से किसान परेशान नजर आ रहे हैं. आंकड़ों की बात करें तो जिले के 479 किसानों को कुल 1 करोड़ 80 लाख की राशि का भुगतान किया जाना बाकी है. इसे लेकर बीमा कंपनी (Insurance company) और जिला प्रशासन (district administration Bemetara) दोनों लपरवाह नजर आ रहे हैं.
किसानों को नहीं मिली बीमा की राशि 479 किसानों को नहीं मिली फसल क्षतिपूर्ति की राशि
कृषि विभाग के आंकड़ों की माने तो बेमेतरा जिले में 479 किसानों को 1 करोड़ 80 लाख की राशि का भुगतान किया जाना है.
- खरीफ फसल के मद्देनजर 1 लाख 7 हजार किसानों ने बीमा कराया था.
- 7 हजार 470 किसानों को करीब 26 करोड़ की राशि का भुगतान हो चुका है.
- 479 किसानों को 1 करोड़ 80 लाख की राशि का भुगतान करना शेष है.
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक
किसानों को जल्द राशि का भुगतान करे सरकार: पूर्व मंत्री
धान, सोयाबीन की फसल बीमा राशि नहीं मिलने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल ने सरकार से जल्द बीमा की राशि का भुगतान किए जाने की मांग की है. दयालदास बघेल ने कहा है कि किसानों को उनके फसल बीमा की राशि तत्काल मिलनी चाहिए. शासन-प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. यदि किसानों के खाते में सरकार जल्द राशि नहीं दी गई तो भाजपा इसका विरोध करेगी.
बेमेतरा जिला पंचायत में 15वें वित्त की राशि के बंटवारे पर बवाल जारी
जल्द ही किसानों को राशि का भुगतान किए जाने का प्रयास जारी : उपसंचालक
कृषि विभाग के उपसंचालक एमडी मानकर ने कहा कि, खरीफ फसल के लिए सत्र 2020 में 1 लाख 7 हजार किसानों का बीमा किया गया है. जिसमें से 7 हजार किसानों को 26 करोड़ बीमा की राशि मिल चुकी है. 479 किसानों को एक करोड़ 80 लाख रुपए की बीमा राशि बकाया है. जिसका भुगतान नहीं हो पाया है. बीमा कंपनियों को इसका निर्देश जारी किया गया है. जल्द ही राशि वितरण का प्रयास किया जा रहा है.