बेमेतरा:कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10 अप्रैल से 19 तक लॉकडाउन लागू है. जिले के सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. बाहरी लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए 18 चेक पोस्ट बनाये गए हैं. बावजूद इसके जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की रफ्तार में कोई कमी नहीं आ रही है. मंगलवार को बेमेतरा में 528 संक्रमित मिले. जिले में 4040 कोरोना पॉजिटिव सक्रिय हैं, जिनका इलाज चल रहा है. अबतक 10,318 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. 6,196 मरीज पूरी तरह ठीक होने के बाद घर लौट चुके हैं.
प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए बना नियंत्रण कक्ष
लॉकडाउन में स्वास्थ्य सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद है. बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर पुलिस नजर रख रही है. जिले में लॉकडाउन के मद्देनजर मजदूरों के आने को लेकर स्कूलों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाये जा रहे हैं. जानकारी के लिए जिला कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. किसी प्रकार की जानकारी टोल फ्री नंबर- 9109849992 पर कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही प्रवासी मजदूरों के घर मे कोविड पैम्फ्लेट चिपकाने के निर्देश दिए गए हैं.
CBSE: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं टाली गईं
जिले में 98 हजार को लग चुका वैक्सीन
जिले में सभी सरकारी अस्पतालों को मिलाकर कोरोना इलाज के लिए 280 बेड है. सभी में ऑक्सीजन की व्यवस्था है. 10 आईसीयू बेड है. होम आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है. जिले में एंटीजन किट की कमी बताई जा रही है. निरंतर किट की सप्लाई रायपुर से हो रही है. जिले में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 74 वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गए हैं. इन सेंटरों में अबतक 98 हजार 946 लोगों को कोरोना टीका लगा है. जिले में 133 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.