बेमेतरा :मोहभट्ठा रोड़ में नशे की हालत में तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ड्राइवर ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. घायल दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं हादसे में 4 साल की मासूम की मौके पर ही मौत हो गई.
ब्राम्हणपारा से मोहभट्ठा रोड में बलराम देवांगन अपनी पत्नी और 4 साल की बच्ची कीर्ति के साथ बाइक से जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार बाइक से जा भिड़ी. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि 4 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.