बेमेतरा:जिले में बुधवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे का है, जहां कार और ट्रेलर में भिड़ंत हो गई. वहीं दूसरा दुर्घटना खंडसरा चौकी के बेतर का है.
पहले हादसे में बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे में जिले के बेरा के पास और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई है, जिसमें कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों मृतकों को बड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला गया है. बताया जा रहा है कि बिलासपुर से रायपुर की ओर आ रही ट्रेलर विपरीत दिशा में चल रही थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ.
एक व्यक्ति मध्यप्रदेश का रहने वाला