छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा से लापता 4 नाबालिग लड़कियां रायपुर में मिली, पायल और नथुनी बेचकर गई थीं राजधानी

जिले से लापता चार नाबालिग लड़कियां रायपुर में मिली है. चारों स्कूल ड्रेस पहनकर और सिमगा में अपनी पायल और नाक की नथुनी बेचकर रायपुर गई थी.

बेमेतरा की लापता लड़कियां रायपुर में मिली

By

Published : Jul 19, 2019, 11:53 PM IST

बेमेतरा : एक ही मोहल्ले से लापता चार नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने रायपुर से खोज निकाला है. पुलिस ने नाबालिगों को उनके परिजनों को सौंपकर राहत की सांस ली है. वहीं मामले के आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया.

4 minor girls missing from Bemetara
बता दें कि जिले के एक ही मोहल्ले की चार नाबालिग लड़कियां बुधवार को स्कूल जाने के नाम पर निकली थी और लापता हो गई थीं. इससे घबराए परिजन रात 9 बजे सिटी कोतवाली पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. थाना प्रभारी के उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी देते ही पुलिस की टीम पतासाजी में जुटी थी.


नाबालिगों की फोटो सभी थानों में भेजी गई. इसके बाद इन लड़कियों के सिमगा होते हुए रायपुर जाने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस रायपुर रवाना हुई, जहां बड़ी मशक्कत के बाद चार युवकों के पास से नाबालिगों को खोज निकाला और परिजनों को सौंपा.


संदिग्ध युवकों के पास मिली चारों लड़कियां
थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया मामले में सभी थानों को अलर्ट किया गया था और टीम गठित कर जांच शुरू की गई थी. पतासाजी के दौरान पता चला कि स्कूल ड्रेस पहने चारों लड़कियां सिमगा में अपनी पायल और नाक की नथुनी बेचकर रायपुर गई हैं, जिसके बाद टीम रायपुर रवाना हुई. वहां पर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सराय, रैन बसेरा आदि जगहों पर पूरी रात छानबीन की गई.


मामले में जानकारी मिलने पर पुलिस ने एक घर में छापा मारा, जहां से नाबालिगों को 4 युवकों के साथ गिरफ्तार किया. इसमें दो आरोपी नाबालिग हैं. वहीं शुभम गुप्ता उर्फ भीमा (18 वर्ष) निवासी बेमेतरा और सौरभ कुमार (20 वर्ष) जो रायपुर के निवासी हैं.


चारों लड़कियां हैं सहपाठी
मिली जानकारी के मुताबिक चारों लड़कियां सहेली हैं और एक ही स्कूल और एक ही कक्षा में पढ़ती हैं. चारों बुधवार की सुबह स्कूल जाने निकली थी. चारों के स्कूल नहीं आने पर शिक्षकों ने शाम 4 बजे परिजनों को फोन किया और उनके नहीं आने का कारण पूछा. यह सुनकर परिजन अवाक रह गए. इसके बाद परिजन अपने स्तर पर उनकी तलाश में जुट थे. जब कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली, तब थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details