बेमेतरा: 14-15 जून की दरमियानी रात नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम मुरता से ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. ट्रैक्टर चोरी करने वाले 3 आरोपी और चोरी के ट्रैक्टर खरीदने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही चोरी का ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया गया है.
पूरा मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुरता का है. जहां 14-15 जून की दरमियानी रात भूपेंद्र साहू के घर से आधी रात ट्रैक्टर चोरी हो गया. जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी ने नवागढ़ थाने में दर्ज कराई थी. विवेचना के दौरान पुलिस ने बिलासपुर के शैलेंद्र रात्रे, डाकेश्वर मिरी और गणेश टंडन से पूछताछ की. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ट्रैक्टर आगरा निवासी बबलू उस्मानी को बेच दिया है. जिसके बाद नवागढ़ पुलिस टीम आगरा गई और आरोपी बबलू उस्मानी को गिरफ्तार किया. साथ ही चोरी का ट्रैक्टर भी जब्त किया है.