बेमेतरा: शिक्षक सम्मान समिति की ओर से 34वें शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को कृषि उपज मंडी में किया जाएगा. इस समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसूईया उइके होगी. समारोह की अध्यक्षता विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मुकेश वर्मा करेंगे. इस कार्यक्रम में समिति के पूर्व संरक्षक एवं प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू भी शिरकत करेंगे.
बेमेतरा: 34वें शिक्षक सम्मान समारोह का आज होगा आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी राज्यपाल - राज्यपाल अनुसूईया उइके
बेमेतरा में विगत 33 सालों से शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन हर साल होता है. इसमें देश भर के कई महान हस्ती शिरकत कर चुके हैं.
विशिष्ट पहचान कायम कर चुकी है
बता दें कि राजस्व जिला गठन के पूर्व बेमेतरा में विगत 33 सालों से शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसकी अपनी विशिष्ट पहचान कायम है. इसमें देश भर के कई महान हस्ती शिरकत कर चुके हैं.
राज्यपाल कार्यक्रम में करेंगी शिरकत
राज्यपाल हेलीकॉप्टर से दोपहर 1 बजे बेमेतरा पहुचेंगी. दोपहर 2 बजे कार्यक्रम में शिरकत करेंगी और 3.35 में राजभवन के लिए रवाना होंगी. बीते दिनों कलेक्टर सिखा राजपूत, सीईओ प्रकाश सर्व, एसएसपी विमल बैस सहित अधिकारियों ने समारोह स्थल का जायजा लिया था.