छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: जिला अस्पताल में मधुमक्खियों ने किया हमला, 2 पत्रकार सहित 34 घायल

बेमेतरा जिले के सबसे बड़े अस्पताल जिला चिकित्सालय में मधुमक्खियों लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें 2 पत्रकार सहित 34 घायल लोग घायल हो गए.

Bee umbrella
मधुमक्खी का छाता

By

Published : Oct 13, 2020, 1:31 AM IST

बेमेतरा: जिला अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सोमवार शाम जिला अस्पताल में मरीजों सहित अन्य लोगों पर मधुमक्खी ने हमला किया है. हमले में 34 लोग घायल हो गए. साथ ही कवरेज के लिए गए 2 पत्रकार भी मधुमक्खी के काटने से घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में तुरंत उपचार किया गया. लंबे समय से मधुमक्खियों के अटैक के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है.

घायलों का किया गया इलाज

पढ़ें:बेमेतरा: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भिंभौरी उपतहसील का किया शुभारंभ

बेमेतरा जिला अस्पताल के एंट्री गेट के बाहर ही मधुमक्खियों का बसेरा है, जहां आए दिन मधुमक्खी मरीजों और उनके परिजनों पर हमला कर देते हैं. इसके बाद भी जिम्मेदार इस रास्ते को बंद करने की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. शाम को मरीज और पत्रकार जब अपने घर जा रहे थे. तभी अचानक मधुमक्खियों की झुंड ने हमला कर दिया. मधुमक्खी के हमले से 34 लोगों में से 13 लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया गया. हालांकि सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें:बेमेतरा: साल भर पहले बनी 'नेकी की दीवार' पर असामाजिक तत्वों ने लगाई आग

विभाग की लापरवाही से बना बसेरा

बेमेतरा जिला चिकित्सालय के मुख्य मार्ग पर मधुमक्खियों का बसेरा बन गया है. विभाग की लापरवाही के कारण आज तक उन्हें भगाने का प्रयास भी नहीं किया गया और न ही उस मार्ग को आवागमन के लिए बंद किया गया. अब हालात ऐसे है कि आए दिन मधुमक्खी के हमले से कोई न कोई हताहत हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details