बेमेतरा: जिला अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सोमवार शाम जिला अस्पताल में मरीजों सहित अन्य लोगों पर मधुमक्खी ने हमला किया है. हमले में 34 लोग घायल हो गए. साथ ही कवरेज के लिए गए 2 पत्रकार भी मधुमक्खी के काटने से घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में तुरंत उपचार किया गया. लंबे समय से मधुमक्खियों के अटैक के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है.
पढ़ें:बेमेतरा: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भिंभौरी उपतहसील का किया शुभारंभ
बेमेतरा जिला अस्पताल के एंट्री गेट के बाहर ही मधुमक्खियों का बसेरा है, जहां आए दिन मधुमक्खी मरीजों और उनके परिजनों पर हमला कर देते हैं. इसके बाद भी जिम्मेदार इस रास्ते को बंद करने की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. शाम को मरीज और पत्रकार जब अपने घर जा रहे थे. तभी अचानक मधुमक्खियों की झुंड ने हमला कर दिया. मधुमक्खी के हमले से 34 लोगों में से 13 लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया गया. हालांकि सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है.