छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: जिले में नहीं थम रहा कोरोना का कहर,32 नए पॉजिटिव मरीज

बेमेतरा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बुधवार को जिले में कुल 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 23 लोगों की मौत हो चुकी है.

32 new Corona positive found in Bemetra
बेमेतरा

By

Published : Oct 8, 2020, 3:23 PM IST

बेमेतरा:जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. 15 दिन के लॉकडाउन का जिले में कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. बुधवार को जिले में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 2 पॉजिटिव मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई है. जिले में 420 कोरोना पॉजिटिव है जिनका इलाज जारी है.

जिला कार्यालय बेमेतरा

पढ़ें- बेमेतरा: संसदीय सचिव ने ली जीवनदीप समिति की बैठक, दिए ये निर्देश

बुधवार को कोरोना संक्रमण बेरला ब्लॉक के एक 35 वर्ष का व्यक्ति और बेमेतरा ब्लॉक के 60 साल का बुजुर्ग की मौत हो गई है. मृतकों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया. जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 23 हो चुकी है. बुधवार को 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इनमें 8 बैंक कर्मचारी शामिल हैं. बुधवार मिले मरीजों में 24 पुरुष और 9 महिला शामिल हैं.

बैंकों में सावधानी रखना जरूरी

जिले में दिगर कार्यालयों और सेवा क्षेत्रों में सार्वजनिक बैंकों में सर्वाधिक भीड़ देखी जा रही है. बैंक में आने वाले लोगों और कर्मचारियों को और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. बैंक में रोजाना पहुंच रहे सैकड़ों लोग अलग-अलग क्षेत्र के होते हैं, जिनमें कंटेनमेंट जोन के लोग भी पहुंचते हैं. इससे संक्रमण का खतरा कार्यालयों की अपेक्षा बैंकों में सर्वाधिक है. सीएमएचओ एसके शर्मा ने बताया कि निर्धारित मापदंडों के अनुसार सभी को सावधानी बरतने की अपील की गई है. दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन कर सभी सुरक्षित रहेंगे.

संयुक्त स्वास्थ्य संचालक ने की समीक्षा

संयुक्त संचालक और जिला प्रभारी अधिकारी डॉ सुभाष पांडेय ने जिले में जारी नॉन कोविड,कोविड और कोरोना सघन समुदायिक सर्वे अभियान की समीक्षा की. इसके अलावा अधिकारी ने चंदनु, कुसमी, झरिया के शासकीय अस्पताल में वीडियो मीटिंग के माध्यम से अभियान को सफल बनाने अधिकारियों को निर्देशित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details