बेमेतरा: मोबाइल फोन पर नाबालिग लड़की से अश्लील बातें कर परेशान करने के आरोप में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. नाबालिग ने मानसिक प्रताड़ना की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा और न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां नाबालिग लड़की से मोबाईल में अज्ञात लोगों ने अश्लील बात की. जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई और लड़की से गाली-गलौज और अश्लील बातें करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. बदमाशों ने गुनाह कबूल लिया है. किया जिसके बाद तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. आरोपियों का नाम कृष्णा कुमार धृतलहरे और नारायण यदु है जो बेमेतरा क्षेत्र के रहने वाले है. वहीं तीसरा आरोपी हेम कुमार पांडातराई का रहवासी बताया जा रहा है.