छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: देवकर-नवकेशा मोड़ पर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत - सड़क दुर्घटना

देवकर-नवकेशा मोड़ पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई है. वहीं इस घटना में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है.

road accident at Devkar Navakesha turn
देवकर-नवकेशा मोड़ पर सड़क हादसा

By

Published : Dec 28, 2020, 1:39 AM IST

Updated : Dec 28, 2020, 1:58 PM IST

बेमेतरा: देवकर के पास नवकेशा मोड़ पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई है. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे राजधानी रायपुर रेफर कर दिया गया है.

मौके पर पहुंची पुलिस

3 लोगों की मौत, एक घायल

मामला रविवार सुबह का है, जब 18 मजदूरों से भरा पिकअप मुंगेली से नागपुर जा रहा था. देवकर चौकी के नवकेशा मोड़ पर सड़क किनारे किसी काम से कुछ देर के लिए पिकअप को खड़ा किया गया था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर उतरे 4 युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में सभी घायल हो गए. वहीं पुलिस जब युवकों को अस्पताल लेकर पहुंची, तो डॉक्टरों ने 4 में से 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया. साथ ही एक घायल शख्स को इलाज के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल भेजा गया है.

पढ़ें:सरगुजा: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल का मुआयना करने देवकर एडिशनल एसपी विमल बैस भी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे थे. जिसके बाद पुलिस घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची. पिकअप को टक्कर मारने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया है. जिसके खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये हुए दुर्घटना के शिकार

मृतकों में दयाराम यादव (30 साल), भुरू यादव (35 साल) और केदार यादव (32 साल) शामिल हैं, जबकि वाहन चालक श्याम राजपूत को गंभीर हालत में राजधानी के मेकाहारा अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Last Updated : Dec 28, 2020, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details