छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल 33 एक्टिव केस - बेमेतरा की खबरें

बेमेतरा में मंगलवार को 3 कोरोना के मरीज पाए गए. इन पेशेंट्स को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. एक मरीज को राजधानी रायपुर के AIIMS भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में अब 33 पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

bemetara corona update
बेमेतरा में मिले 3 नए कोरोना मरीज

By

Published : Aug 26, 2020, 10:17 AM IST

बेमेतरा:जिले में मंगलवार को 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिनमें से 2 मरीजों को जिला कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. एक मरीज को उपचार के लिए राजधानी रायपुर के एम्स रवाना किया गया है. बेमेतरा में 3 नए मरीज मिलने के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है.

बेमेतरा का कोविड-19 मेडिकल रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिले में 3 नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई है, जिनमें एक 1 महिला और 2 पुरुष शामिल हैं. मंगलवार को मिले मरीजों में एक जिला मुख्यालय बेमेतरा का निवासी है. 2 मरीज नवागढ़ ब्लॉक के संबलपुर और मल्दा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. 3 नए मरीजों में 2 मरीजों का कांटेक्ट ट्रेस कर उन्हें कोविड केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही एक्टिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है.

पढ़ें- कोविड-19 अस्पताल से कोरोना संक्रमित मरीज गायब, पुलिस ने दर्ज किया मामला

मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि 25 अगस्त तक की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक बेमेतरा में कोरोना के 11 हजार 292 सैंपल लिए गए. जिसमें से 10 हजार 498 की रिपोर्ट आ चुकी है. जिले में अब तक 238 पॉजीटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है, जिनमें से 202 मरीजों को ठीक किया जा चुका है. 3 कोविड-19 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब जिले में 33 पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. मंगलवार को कोई भी मरीज डिस्चार्ज नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details