छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश से शराब की तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार - अवैध शराब के साथ 3 गिरफ्तार

बेमेतरा के नवागढ़ में पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश की अवैध शराब जब्त की है. मौके से 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

3 accused arrested with illegal liquor
अवैध शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 26, 2021, 9:54 PM IST

बेमेतरा: अवैध शराब का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी रायपुर की फ्लाइंग टीम के छापेमार कार्रवाई के बाद अब लगातार कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं. मंगलवार को नावागढ़ पुलिस ने महाराजी नवगांव से 20 पेटी मध्यप्रदेश की अवैध शराब बरामद किया है. पुलिस ने शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

एमपी से शराब की तस्करी

बता दें कि जिले में धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. हाल ही में राजधानी रायपुर की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने नकली शराब की फैक्ट्री में छापेमारी कर 70 पेटी अवैध शराब जब्त की थी. 10 लाख के कच्चे माल के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद नवागढ़ थाना प्रभारी को DGP के आदेश के बाद निलंबित कर दिया गया हैं. वहीं आबकारी निरीक्षक जैलेश सिंह को भी निलंबित कर दिया गया हैं. लगातार हो रही कार्रवाई से आबकारी और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें-अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा, 70 पेटी शराब जब्त

3 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

नवागढ़ पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि ग्राम पंचायत बहरबोड के आश्रित ग्राम महाराजी नवागांव में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है. जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए नवागढ़ पुलिस ने मौके पर दबिश दी. 3 आरोपियों को खलिहान के पैरावट में छिपाए 20 पेटी मध्यप्रदेश की शराब के साथ गिरफ्तार किया. वहीं 2 अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details