बेमेतरा: अवैध शराब का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी रायपुर की फ्लाइंग टीम के छापेमार कार्रवाई के बाद अब लगातार कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं. मंगलवार को नावागढ़ पुलिस ने महाराजी नवगांव से 20 पेटी मध्यप्रदेश की अवैध शराब बरामद किया है. पुलिस ने शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि जिले में धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. हाल ही में राजधानी रायपुर की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने नकली शराब की फैक्ट्री में छापेमारी कर 70 पेटी अवैध शराब जब्त की थी. 10 लाख के कच्चे माल के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद नवागढ़ थाना प्रभारी को DGP के आदेश के बाद निलंबित कर दिया गया हैं. वहीं आबकारी निरीक्षक जैलेश सिंह को भी निलंबित कर दिया गया हैं. लगातार हो रही कार्रवाई से आबकारी और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.