छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में 20 लीटर कच्ची शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा के सरदा गांव से कच्ची शराब बेचने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. शराब तस्करों के पास से 20 लीटर शराब जब्त की गई है. पुलिस को लंबे वक्त से अवैध शराब तस्करी की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

bemetara
बेमेतरा

By

Published : Apr 27, 2021, 3:57 PM IST

बेमेतरा:बेरला पुलिस ने सरदा गांव में महुआ से निर्मित 20 लीटर कच्ची शराब के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.

सरदा गांव में लॉकडाउन के दौरान बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बिक्री के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसके मद्देनजर पुलिस ने सरदा में छापामार कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान पुलिस को 20 लीटर कच्ची शराब मिली है. जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 6 हजार रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा आरोपियों के पास से एक बाइक भी जब्त की गई है. जिसकी कीमत 15 हजार रुपये आंकी गई है.

आरोपियों के नाम

  • गज्जू लाल
  • चंद्र कुमार कुर्रे
  • देवी आडिल

आरोपी गज्जू के पास से गुड़ और महुआ से बनी 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है. चंद्र कुमार कुर्रे और देवी आडिल के पास से 10 लीटर कच्ची शराब जब्त किया गया. कार्रवाई में थाना प्रभारी बिरला पुष्पेंद्र भट्ट, सहायक उप निरीक्षक भारत चौधरी, प्रधान आरक्षक नोहर यादव समेत थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है.

नंदिनी अहिवारा में 44 पेटी अवैध शराब जब्त, दो कार भी बरामद

लॉकडाउन में हाथ से बनी शराब की बिक्री बढ़ी

बेमेतरा जिले में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस दौरान शराब की दुकानें बंद है, लेकिन शराब तस्कर हाथ से बनाए जाने वाले शराब धड़ल्ले से बेच रहे हैं. जिसपर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ग्राम सरदा में कच्ची शराब की शिकायत लंबे समय से सामने आ रही थी. जिसे देखते हुए पुलिस ने दबिश देकर कच्ची शराब की खेप पकड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details