छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: दुष्कर्म के अलग-अलग मामलों में 3 आरोपी गिरफ्तार - बेमेतरा क्राइम न्यूज

बेमेतरा पुलिस ने रेप के अलग-अलग केस में 3 आरोपियों को (rape cases in bemetara) गिरफ्तार किया है. जिले में नाबालिग और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं. जिससे पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं.

rape case in Bemetara
बेमेतरा में रेप के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2021, 5:42 PM IST

बेमेतरा:पुलिस की टीम ने 2 दिनों में रेप के अलग-अलग मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार (rape cases in bemetara) किया है. जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. सिटी कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया में आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी को भी बेमेतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पहला मामला जिले के खंडसरा पुलिस चौकी का है. जहां महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी चित्रेन्द्र वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. वहीं दूसरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां महिला से दुष्कर्म के आरोपी झम्मन साहू को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है. तीसरा केस जिले के अंतिम छोर में बसे कंडरका चौकी क्षेत्र का है. जहां नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी योगेश साहू को गिरफ्तार किया गया.

बेमेतरा: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा सिटी कोतवाली क्षेत्र में आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया में अपलोड करने वाले आरोपी कुमेश कुमार भारती को भी सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल में भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस केस में NCRB नई दिल्ली ने स्वतः संज्ञान लिया है. बेमेतरा साइबर टीम को मोबाइल डिटेल भेजा गया था. जिसपर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

जिले में लगातार बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ

बेमेतरा जिले में लगातार आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी होती नजर आ रही है. नाबालिग लड़कियों और महिलाओं से दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं. जिस वजह से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details