छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा : मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना, 27 जोड़ों की हुई शादी - Bemetra news

नवागढ़ के एक निजी मैरिज हॉल में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह के अंतर्गत प्रत्येक जोड़ों को 19 हजार का उपहार दिया गया.

cm-kanya vivah ayojan
मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन

By

Published : Feb 27, 2021, 7:52 PM IST

बेमेतराः नवागढ़ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन किया गया. जिसमें 27 जोड़ों ने दांपत्य जीवन में प्रवेश किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने ऑनलाइन आर्शीवाद दिया.

बेमेतरा में 27 जोड़ों का विवाह

नव दंपतियों को दिया गया आशीर्वाद

संसदीय सचिव और नवागढ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने सामूहिक विवाह में शामिल होकर नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया. मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह के अंतर्गत प्रत्येक जोड़ों को 19 हजार का उपहार प्रदान किया गया. वैवाहिक जोड़े को फर्नीचर, बर्तन, वस्त्र, प्रेशर कुकर, घड़ी उपहार में दिए गए. साथ ही 1 हजार नगद राशि दी गई. संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने अपनी ओर से सभी जोड़ों को 1-1 हजार रुपये का चेक देकर आर्शीवाद दिया. सचिव ने भगवान से उनके सुखमय जीवन की मंगल कामना की.
-मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विवाह बंधन में बंधे 175 जोड़े

विवाह कार्यक्रम में दिखी बदइंतजामी

इस आयोजन में कोविड संक्रमण के मद्देनजर लोग लापरवाही बरतते बिना मास्क के नजर आए. वर-वधू पक्ष से आए लोगों के लिए समुचित बैठने की व्यवस्था नहीं की गई थी. मंडप के नीचे लोग बड़ी संख्या में बैठे नजर आए. संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा की विवाह कार्यक्रम में व्यवस्था ठीक है. उन्होंने कहा कि भीड़ अचानक बढ़ गई. किसी को आने से मना नहीं कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details