छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में बिना मास्क लगाए घूम रहे 50 लोगों से वसूला गया 25 हजार रुपए जुर्माना - बेमेतरा में कंटेनमेंट जोन

प्रशासनिक अमले ने बिना मास्क सड़कों पर घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की है. अधिकारियों ने लोगों से मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने की अपील की.

25 thousand rupees challan from 50 people walking without a mask in Bemetra
बिना मास्क लगाए फर्राता भर रहे 50 लोगों से 25 हजार रुपए का वसूला जुर्माना

By

Published : Apr 8, 2021, 3:37 PM IST

बेमेतराःछत्तीसगढ़ में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. इसके बाद भी लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. बुधवार को प्रशासनिक अमले ने बेमेतरा में बिना मास्क पैदल घूम रहे 50 लोगों से 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूला.

प्रशासनिक अमले ने बुधवार को जिला मुख्यालय के अलावा थानखम्हरिया में चालानी कार्रवाई की. इस दौरान बिना मास्क के घूमते कुल 50 लोगों से 25 हजार रुपए जुर्माना लगाया. लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. अधिकारियों ने जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की समझाइश दी गई.

कंटेनमेंट जोन में जिले के सभी नगरीय निकाय

जिले के सभी नगरीय निकायों सहित कुछ चिन्हांकित गांवों को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. इन क्षेत्रों में सुबह 6 बजे से लेकर के दोपहर 2 बजे तक व्यापार करने की छूट प्रशासन ने दी है. इसके बाद भी कुछ व्यापारी लापरवाही बरत रहे हैं और दुकानों में भीड़ लगा रहे हैं.

अहिवारा नगर पालिका में बिना मास्क के घूमने वालों का कटा चालान

बुधवार को मिले 301 कोरोना पॉजिटिव

बेमेतरा जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में बुधवार को 301 कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई है, जिससे पॉजिटिव एक्टिव केस बढ़कर 2103 हो गया है.

जिले में अब तक मिले 7753 कोरोना मरीज

जिले में अब तक 7753 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें से 5562 कोरोना पॉजिटिव इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं जिले में अब तक 88 कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details