छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में 21 नए कोरोना पॉजिटिव की हुई पहचान - नवागढ़ ब्लाक बेमेतरा

बेमेतरा में एक ही दिन में 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है. सभी को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

21-new-corona-positive-patients-found-in-bemetara
21 नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 27, 2020, 12:12 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 3:38 PM IST

बेमेतरा: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बुधवार को 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. सभी मरीजों को कोविड 19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. इस बीच राहत की बात ये है कि जिले में 4 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है. एक्टिव मरीजों की संख्या 53 हो गई है.

पढ़ें- रायगढ़: स्थानीय लोगों ने कंटेनमेंट जोन में किया हंगामा, रास्ता बंद करने का विरोध

बेमेतरा में 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. संक्रमितों मरीजों में जिला मुख्यालय से 6, नवागढ़ ब्लॉक से 4, बेरला ब्लॉक से 6 और साजा ब्लॉक से 5 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी 4 ब्लॉक से संक्रमितों की पहचान हुई है. बेमेतरा जिला मुख्यालय के 4 मरीज पंजाबी पारा में मिले हैं. इनमें से 3 एक ही परिवार के हैं. एक मरीज पुलिस लाइन और एक मरीज वार्ड 10 का है. कुल 6 मरीजों की पहचान हुई है.

  • नवागढ़ के ग्राम ठेंगाभाट में 4 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. जिले की बेरला ब्लॉक में 6 मरीज मिले हैं, जिनमें एक मरीज ग्राम सीवार, एक मरीज ग्राम बारगांव और 3 मरीज ग्राम आन्दू के बताया जा रहा है.
  • साजा ब्लॉक से 5 पॉजिटिव की पहचान की गई है, जिसमें साजा बिजली विभाग में कार्यरत 45 वर्षीय पुरुष है और 2 अन्य है. परपोड़ी में 2 मरीज मिले हैं. जो एक ही परिवार के हैं.

एक्टिव मरीज की संख्या 53

स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़ों की मानें, तो जिले में अब तक 259 मरीजों की पहचान हो चुकी है, जिनमें 206 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. 53 मरीजों का इलाज जारी है. जिले में कोविड-19 से 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Aug 27, 2020, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details