छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: किसान के घर में 90 हजार की चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार - crime news in bemetara

बेमेतरा में किसान के घर में चोरी के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें चोरी का सामान खरीदने वाला व्यापारी भी शामिल हैं.

2-people-arrested-in-case-of-theft-in-farmer-house-in-bemetara
चोरी के केस में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी

By

Published : Nov 22, 2020, 10:04 PM IST

बेमेतरा: जिले में इन दिनों चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर चंदनु क्षेत्र के धनेली गांव में चोरों ने किसान के घर में दिनदहाड़े चोरी की. चोर आलमारी में रखे 50 हजार रुपये कैश लेकर रफूचक्कर हो गए. मामले में चंदनू चौकी पुलिस ने आरोपी और चोरी का समान खरीदने वाले व्यापारी को गिरफ्तार किया है.

पूरा मामला नांदघाट थाना क्षेत्र के चंदनू चौकी के धनेली गांव का है. जहां दिनदहाड़े चोर ने किसान के घर से 50 हजार रुपये और 40 हजार के जेवरात को पार कर दिया. किसान के घर तकरीबन 90 हजार की चोरी हुई थी. घटना सुबह 9 से10 बजे के बीच की है. जब किसान खेती का कार्य कर रहा था. तब उसके घर को चोरों ने निशाना बनाया और चोरी का सामान पार कर दिया.

चोरी के केस में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी

केशकाल: एक ही दुकान में पांच बार चोरी, पुलिस सुरक्षा पर उठे सवाल

मामले में आरोपी और सह आरोपी गिरफ्तार
चंदनू चौकी पुलिस ने आरोपी नारद दास गेन्ड्रे को 2 दिनों के लिए रिमांड में लेकर पूछताछ की. इसके बाद आरोपी ने चोरी करना कबूल कर लिया. साथ ही आरोपी ने राजधानी रायपुर के बिरगांव के सोने-चांदी की दुकान में चोरी का सामान को बेचने की बात कही. जिस पर पुलिस ने दुकान से चोरी का समान बरामद किया. पुलिस ने मुख्य आरोपी नारद दास गेन्ड्रे और सहआरोपी के रूप में व्यापारी शेख लतीफउद्दीन को गिरफ्तार किया है. व्यापारी पर चोरी का सामान खरीदने का आरोप है.

मोबाइल चोरी होने पर ट्रक ड्राइवर और हेल्पर ने चोर को पीटा, मौके पर हुई मौत, दोनों आरोपी गिरफ्तार

चोरी के मामले में जा चुका है जेल

बता दें कि आरोपी नारद दास गेन्ड्रे पहले भी तिवरैया गांव में किसान के घर से 57 हजार की चोरी के मामले में सजा काट चुका है. पुलिस ने शक के आधार पर रिमांड में लेकर आरोपी से पूछताछ की, तो आरोपी ने चोरी करना कबूल लिया. वहीं अब धनेली में भी हुई चोरी के मामले में भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details