बेमेतरा:परशुराम चौक में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मोपेड सवार दादा और पोते की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है.
बेमेतरा: सड़क हादसे में दादा-पोते की मौत, एक अन्य घायल - National Highway 13
बेमेतरा के परशुराम चौक में हुए दर्दनाक हादसे में दादा-पोते की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसा
शुक्रवार की सुबह नगर के रेस्ट हाउस के पास परशुराम चौक पर एक पिकअप और मोपेड की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में मोपेड सवार ग्राम बावामोहतरा के निवासी रामकुमार साहू और उसके 15 साल के पोते की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि नगर में 2 बायपास सड़क को स्वीकृति मिली है, लेकिन अब तक निर्माण पूरा नहीं हो सका है. वहीं नगर के अंदर से गुजरती नेशनल हाइवे 13 में ट्रकों का आवागमन ज्यादा रहता है, जिससे लगातार सड़क हादसे होते रहते हैं.