बेमेतरा :बेमेतरा में ऑटो ओर जाईलो कार में हुई जबरदस्त टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 13 अन्य लोग घायल हो गए. इनमें 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि 7 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. कोदवा बुडेरा मार्ग में यह हादसा हुआ है. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का उपचार चल रहा है.
बेमेतरा में ऑटो-कार में जोरदार टक्कर, 2 की मौत 13 घायल 6 की हालत गंभीर - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा
बेमेतरा में ऑटो ओर जाईलो कार में हुई जबरदस्त टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 13 अन्य लोग घायल हो गए. इनमें 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि 7 लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
गंभीर रूप से घायल 6 लोग रायपुर रेफर
घायलों को साजा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद राजधानी रायपुर के अस्पताल में रिफर कर दिया गया है. वहीं 7 अन्य घायलों का साजा के अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. बता दें कि घटना कोदवा- बुडेरा मार्ग की है. जहां ऑटो और जाइलो कार में जबरदस्त भिड़ंत हुई है. घटना में मृत लोगों के नाम भिलाई के डबरा पारा निवासी बहादुर दास मानिकपूरी एवम गीता मानिकपूरी है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने भिलाई से ऑटो में 8 लोग ठाठापुर आये थे. वहीं जाइलो कार भिलाई से बेमेतरा आ रही थी. इसी दौरान कोदवा के निकट यह हादसा हो गया.