छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: 2 स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, कंटेनमेंट जोन में कर रहे थे ड्यूटी - Health worker Corona positive in Bemetra

बेमेतरा में 2 स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी को संक्रमण का कारण माना जा रहा है. बेमेतरा में 13 मामले अब भी एक्टिव हैं.

2 health workers confirmed corona infection
2 स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

By

Published : Jun 11, 2020, 12:46 AM IST

Updated : Jun 11, 2020, 12:46 PM IST

बेमेतरा:प्रदेश में लगातार स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. बेमेतरा जिले के 2 स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. दोनों स्वास्थ्यकर्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा में पदस्थ हैं. वर्तमान में वे जिले के अमलीडीह कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी कर रहे थे. दोनो स्वास्थकर्मी में एक धौराभाठा ग्राम और एक स्वास्थकर्मी बीजा बोड़ा गांव का रहने वाला है. मामले की पुष्टि CMHO सतीश शर्मा ने की है. कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी को संक्रमण का कारण माना जा रहा है. बता दें कि इससे पहले 8 जून को नवागढ़ ब्लॉक के 2 स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

पढ़े:COVID-19 UPDATE: प्रदेश में मिले 17 नए कोरोना पॉजिटिव, अब 861 एक्टिव केस

स्वास्थ्य केंद्र साजा के संक्रमित स्वास्थ्यकर्मी की हिस्ट्री निकाली जा रही है. बता दें कि इससे पहले रायपुर, बिलासपुर सहित कई जिलों में स्वास्थ्यकर्मी और सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रदेश में स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने से चिंता बढ़ रही है. जिले में अब तक 27 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 13 मामले अब भी एक्टिव हैं. वहीं 14 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दे दी है और स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. एसडीएम आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जिले के कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 900 के पार है. प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1300 से ज्यादा हो गया है. कोरोना वायरस की वजह से प्रदेश में 6 लोगों की जान गई है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details