छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: सरपंच की हत्या की सुपारी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - बेमेतरा में सरपंच की हत्या

गांव के उपसरपंच राकेश पटेल और पूर्व सरपंच के बेटे सोनू वर्मा पर सरपंच को जान से मारने के लिए सुपारी देने का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

supari killers in bemetara
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Dec 26, 2020, 1:36 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 6:11 PM IST

बेमेतरा:साजा थाना क्षेत्र के सूरजपुरा गांव के सरपंच की जान लेने के लिए सुपारी देने के आरोप में गांव के उपसरपंच और पूर्व सरपंच के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.

सरपंच की हत्या की सुपारी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बेरला जनपद क्षेत्र के सूरजपुरा के सरपंच और बेरला भाजपा मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल को उनके चचेरे भाई संजय वर्मा ने बताया कि गांव के राकेश पटेल और सोनू पटेल ने उन्हें मारने के लिए 8 लाख रुपये में सौदा किया है. जिसकी रिकार्डिंग भी उपलब्ध है.

पढ़ें: मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक पर धारदार हथियार से हमला, आसपास के लोगों ने बचाई जान

दो आरोपी गिरफ्तार

एसआई सुभाष सिंह ने बताया कि गांव के उपसरपंच राकेश पटेल और पूर्व सरपंच के बेटे सोनू वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने राकेश पटेल और सोनू पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की जा रही है.


छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों की घटनाएं:

  • 13 दिसंबर को राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शंकर नगर में शनिवार देर रात आपसी विवाद में तीन युवकों ने 2 लोगों पर चाकू से हमला कर दिया . दोनों युवकों को गंभीर चोट आई थी.
  • 10 दिसंबर को रायपुर में दो युवतियों पर अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर चाकू से जानलेवा वार कर दिया था. हॉस्पिटल ले जाते समय दोनों युवतियों की मौत हो गई थी.
  • 9 दिसंबर को बेमेतरा के थानखम्हरिया में डीजे से मनपसंद धुन बजवाने को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो गया था. इस बीच एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया था.
  • बीते 2 नवंबर की रात शराब के नशे में धुत होकर बटनदार चाकू लेकर घूम रहे तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा था. ये युवक एक बाइक पर सवार होकर शहर में खुलेआम घूम रहे थे.
  • 3 नवंबर को शहर के बांसपारा वार्ड में सुलभ शौचालय के पास हिस्ट्रीशीटर बदमाश सौरभ सोनी बटनदार चाकू लेकर लहराते हुए लोगों को डरा-धमका रहा था. हालांकि सूचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से स्प्रिंगदार चाकू बरामद किया गया था.
  • इसके अलावा कुछ दिन पहले पुलिस ने पोटियाडीह के होटल में एक युवक को चाकू मारने के आरोप में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की थी.
Last Updated : Dec 26, 2020, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details