बेमेतरा:प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना 'नरवा, गरवा, घुरवा, बारी' के अंतर्गत कुल स्वीकृत 389 गौठानों में केवल 200 ही पूर्ण हो पाए हैं. जबकि 189 गौठान अधूरे हैं. वहीं योजना की धीमी गति से क्रियान्वयन की वजह से ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जबकि ग्रामीण शासन की योजनाओं से वंचित नजर आ रहे हैं.
धीमी गति से चल रहा गौठान निर्माण का कार्य
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के गृह जिला बेमेतरा में शासन की महत्वकांक्षी योजना का संचालन समुचित तरीके से होता नजर नहीं आ रहा है. यही कारण है कि धीमी गति से हो रहे गौठान निर्माण के कार्य के कारण क्ष्रेत्र के ग्रामीणों को शासन की महत्वकांक्षी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
बेमेतरा में 189 गौठान निर्माण अधूरे, ग्रामीणों नहीं मिल पा रहा योजना का लाभ
बेमेतरा में अधिकारियों की उदासीनता से कुल स्वीकृत 389 गौठानों में केवल 200 ही पूर्ण हो पाए हैं. जबकि 189 गौठान अधूरे हैं. जिसका कार्य धीमी गति से चल रहा है. सीईओ ने 189 गौठानों का निर्माण कार्य प्रगति पर बताकर पल्ला झाड़ लिया.
ग्रामीण ना तो गोबर बेच पा रहे हैं और ना ही उन्हें 'रोका छेका योजना' का लाभ मिल पा रहा है. आलम यह है कि जिले में करीब 50 फीसदी गौठान का निर्माण ही पूर्ण हो पाया है. क्षेत्र के ग्राम धनगांव अतरिया में विगत 2 वर्षों बाद भी गौठान अपूर्ण है.
वहीं, सरकार की महत्वकांक्षी योजना को लेकर अधिकारियों की उदासीनता से कुल स्वीकृत 389 गौठानों में केवल 200 ही पूर्ण हो पाए हैं. जबकि 189 गौठान अधूरे हैं. जिसका कार्य धीमी गति से हो रहा है. इस मामले में जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने 189 गौठान का निर्माण कार्य प्रगति पर बताकर पल्ला झाड़ लिया.