छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में 14 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट - Bemetra latest news

बेमेतरा में आचार संहिता से पहले 14 पुलिस जवानों का तबादला किया गया है.इस संबंध में एसपी प्रशांत ठाकुर ने आदेश जारी किया है.

14 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी का हुआ ट्रांसफर

By

Published : Nov 25, 2019, 8:24 PM IST

बेमेतरा: आचार संहिता से पहले जिले में 14 पुलिस जवानों का तबादला किया गया है. इस संबंध में एसपी प्रशांत ठाकुर ने आदेश जारी किया है. पुलिस निरीक्षक चिन्तुराम ठाकुर को रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी परपोड़ी बनाया गया है. उपनिरीकक्ष ढाल सिंह को रक्षित केंद्र थाना बेमेतरा में पदस्थ किया गया है. उपनिरीक्षक बीनू ठाकुर को रक्षित केंद्र से थाना साजा भेजा गया है. उप निरिक्षक तुलसीराम कोसीमा को चौकी मारो से चौकी प्रभारी देवकर बनाया गया है.

लिस्ट

वही सउनि अंजोर सिंह को थाना नवागढ़ से थाना बेरला, सउनि संतोष ध्रुव को चौकी देवकर से चौकी प्रभारी मारो बनाया गया है. सउनि पोखन सिंह को थाना बेरला से रक्षित केंद्र बेमेतरा भेजा गया है. सउनि राजेन्द्र कश्यप को थाना दाढ़ी से थाना नवागढ़ भेजा गया है.

पढ़े: नक्सलियों ने बैनर लगाकर किया पुलिस का विरोध

भगवान दास गंधर्व को रक्षित केंद्र से थाना दाढ़ी, प्रदीप तिवारी को रक्षित केंद्र से थाना बेमेतरा, प्रधानआरक्षक राजेंद्र राजपूत को थाना साजा से थाना बेरला, प्रधानआरक्षक पवन राजपूत को रक्षित केंद्र से थाना थान खम्हरिया, नुरेश वर्मा रक्षित केंद्र से थानखम्हरिया, प्रधानआरक्षक राजेश कुर्रे को रक्षित केंद्र से थाना दाढ़ी भेजा गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details