बेमेतरा: आचार संहिता से पहले जिले में 14 पुलिस जवानों का तबादला किया गया है. इस संबंध में एसपी प्रशांत ठाकुर ने आदेश जारी किया है. पुलिस निरीक्षक चिन्तुराम ठाकुर को रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी परपोड़ी बनाया गया है. उपनिरीकक्ष ढाल सिंह को रक्षित केंद्र थाना बेमेतरा में पदस्थ किया गया है. उपनिरीक्षक बीनू ठाकुर को रक्षित केंद्र से थाना साजा भेजा गया है. उप निरिक्षक तुलसीराम कोसीमा को चौकी मारो से चौकी प्रभारी देवकर बनाया गया है.
वही सउनि अंजोर सिंह को थाना नवागढ़ से थाना बेरला, सउनि संतोष ध्रुव को चौकी देवकर से चौकी प्रभारी मारो बनाया गया है. सउनि पोखन सिंह को थाना बेरला से रक्षित केंद्र बेमेतरा भेजा गया है. सउनि राजेन्द्र कश्यप को थाना दाढ़ी से थाना नवागढ़ भेजा गया है.