छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

covid-19: बेमेतरा में फिर मिले 13 नए मामले, अब 15 एक्टिव केस - 15 active case in bemetara

बेमेतरा में मंगलवार को मिले 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 15 हो गई है, जिनमें से नवागढ़ ब्लॉक से 10 और साजा ब्लॉक से 5 मामले हैं.

13 new corona cases found in  Bemetara
बेमेतरा में फिर मिले कोरोना के 13 नए मामले

By

Published : May 27, 2020, 9:16 AM IST

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले में मंगलवार को 13 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद बेमेतरा में अब टोटल 15 कोरोना पॉजिटिव केस एक्टिव हैं. जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए 10 मरीज नवागढ़ ब्लॉक से है. जबकि 5 साजा ब्लॉक के है.

मंगलवार को 13 नए मामलों में नवागढ़ ब्लॉक के बोरतरा से 8 और तरपोंगी से 1 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. वहीं साजा ब्लॉक के बासीन गांव से 1, भुसुण्डी से 2 और सौरी से 1 मामला सामने आया हैं. बीते दिनों आए 2 मामले को मिला दिया जाए, तो अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हो गई है.

बोरतरा में मिले कोरोना पॉजिटिव केस में बच्चे भी शामिल

नवागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले बोरतरा गांव में मंगलवार को 8 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, जिसमें 4 पुरुष, 2 महिला और 2 बच्चे शामिल है. बता दें कि बीते दिनों पॉजिटिव आए मरीज भी बोरतरा से ही है. ये सभी उसी के संपर्क में आए थे. अब गंभीर मामला ये है कि मंगलवार को मिले संक्रमितों में एक महिला का सोमवार को नवागढ़ स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव हुआ था, जिसके मद्देनजर अब प्रसव कराने वाले डॉक्टर और स्टाफ को भी कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता हैं. इस लिहाज से अब उन्हें भी क्वॉरेंटाइन कर सैंपल लिया जाएगा.

पढ़ें: छत्तीसगढ़: डरा रहे हैं बढ़ते आंकड़े, कुल संक्रमित 361, एक्टिव 282

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या जिले में तेजी से बढ़ती ही जा रही है, जिससे जिले में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है. वहीं बेलगाम में अव्यवस्थित तरीके से रोज सैकड़ों मजदूरों का आना जारी है. जैसे-तैसे उन्हें घर तक भेजा जा रहा है. वहीं रास्ते में मजदूर खुद ही आवश्यक सामग्रियों की खरीदी करते नजर आए जो सबसे बड़ा खतरा है. इधर जिले के ज्यादातर क्वॉरेंटाइन सेंटरों से अव्यवस्था के मामले सामने आ रहे है जो चिंताजनक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details