छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: 102 गांवों में फूटेगी जल की धारा, नलकूप खनन के लिए 13 करोड़ स्वीकृत - बेमेतरा न्यूज

बेमेतरा जिले के 102 गांवों के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग की पहल पर नलकूप खनन कार्य के लिए 13 करोड़ 3 लाख 62 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. इसमें नवागढ़, बेमेतरा, साजा, बेरला विकासखंड के गांव शामिल हैं.

Public Health Engineering Bemetara
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बेमेतरा

By

Published : Jun 16, 2020, 6:48 PM IST

बेमेतरा: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग की पहल पर राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. इसी कड़ी में बेमेतरा जिले के 102 गांवों में नलकूप खनन कार्य के लिए लगभग 13 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है.

102 गांवों के लिए स्वीकृत राशि

विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखंड के 30 गांव, बेमेतरा विकासखंड के 24 गांव, साजा विकासखंड के 24 गांव और बेरला विकासखंड के 24 गांव में नलकूप खनन कार्य के लिए 13 करोड़ 3 लाख 62 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है.

नवागढ़ के 30 गांवों के लिए राशि स्वीकृति

नवागढ़ विकासखंड के अमलडीहा, मुरता, नारायणपुर, टेमरी, पेण्ड्री, नगंधा, कंवराकांपा, बदनारा, कामता, घुरसेना, कंवराजेवरा, टोहड़ी, किरता, नांदल, मोहलाईन, एमरशाही, मुरकुटा, गाड़ामोर, अंधियारखोर (एस), कटई, झाल, गनियारी, खपरी, भैंसामुड़ा, बोरतरा, गिधवा, चमारी, चिचोली, डंगनिया और दर्री ग्राम के लिए स्वीकृति हुई है.

बेमेतरा विकासखंड के 24 गांवों के लिए स्वीकृति

बेमेतरा विकासखंड के नरी, अतरिया, लावातरा, फरी, तेंदूभाठा, नवागांव, घठोली, जेवरी, बहेरा (का), भोईनाभाठा, मुलमुला, पंचभैया, बंधी, बिरसिंघी, चरगंवा, मजगांव, बटार, उमरिया, चिल्फी, कुरदा, लालपुर, भवरदा, बहरबोड़, दमईडीह ग्राम में नलकूप खनन का काम किया जाएगा.

अब नहीं होगी पानी की समस्या

साजा विकासखंड के 24 गांवों के लिए स्वीकृति

साजा विकासखंड के बीजागोड, मुंगलाटोला, पेंड्रावन, लालपुर (बड़े), कोहकाबोड़, केहका, महीदही, लोधीखपरी, ढेकापुर, बरगा, बोतका, सोनडोंगरी, गाड़ाभाठा, जाता, कांचरी, तेंदूभाठा, उमरावनगर, हाथीडोब, रमपुरा, गोपालपुर, सिंघनपुरी, टिपनी और रमपुरा ग्राम में नलकूप खनन का काम होगा.

जिले के कई गांव शामिल

बेरला विकासखंड के 24 गांवों के लिए स्वीकृति

बेरला विकासखंड के भरदा, बोहरडीह, सरदा, परपोड़ा, बारगांव, कोटा, खम्हरिया (डी), ढाबा, गोड़गिरी, जमघट, सलधा, खर्रा, बेलौदीकला, पांहदा, जामगांव, देवरी, कठिया, लेंजवारा, सिंगदेही, कुसमी, खम्हरिया आर, कुम्हीगुड़ा, डंगनिया (ब), केशडबरी और बोरिया ग्राम में 150 मिलीमीटर व्यास और 120 मीटर गहराई के एक्स्ट्रा ड्रिप नलकूप खनन कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details