छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में 28 दिनों में कोरोना ने ले ली 128 लोगों की जान - कोरोना

बेमेतरा में कोरोना का कहर लगातार जारी है. जिले में 19 दिनों के लॉकडाउन के बाद भी स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है. बीते 28 दिनों में कोरोना से 128 मरीजों की जान जा चुकी है.

कोरोना , Corona
बेमेतरा में पिछले 28 दिनों में कोरोना ने ली 128 मरीजों की जान

By

Published : Apr 29, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 6:59 PM IST

बेमेतराःकोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए कलेक्टर ने लॉकडाउन 5 मई तक बढ़ा दिया है. इस दौरान जिले की सभी सीमाएं सील है. अन्य जिलों से आने वाले लोगों की निगरानी के लिए 18 चेक पोस्ट बनाए गए हैं. अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधि बंद है. शहर से लेकर गांव तक सभी गलियां सुनी है. बावजूद इसके कोरोना कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में 19 दिनों के लॉकडाउन के बाद भी स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है. बीते 28 दिनों में कोरोना से 128 मरीजों की जान जा चुकी है.

3759 कोरोना सक्रीय मरीज

अबतक 15 हजार 4 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हो चुकी है. इसमें 11 हजार 41 कोरोना पॉजिटिव उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. 3759 कोरोना पॉजिटिव सक्रिय हैं. जिनका उपचार किया जा रहा है. अबतक 204 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. बुधवार को जिले में 283 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. हालांकि 375 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं.

CM भूपेश ने केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन से इन इंजेक्शन्स और टैबलेट्स को अधिसूचित करने की मांग की

लॉकडाउन में अतिआवश्यक सेवाएं को छूट

बेमेतरा जिले में लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पंप, अस्पताल, मेडिकल दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. दूध विक्रेता, हॉकर और पशु चारा के लिए सुबह 6 से 8 और शाम 5 से 6:30 बजे तक की छूट दी गई है. शासन की गाड़ी और अतिआवश्यक वाहनों का आवागमन हो रहा है. जारी दिशा निर्देश के अनुसार, दूध सप्लाई, चारा, मछली दाना के परिवहन को भी छूट दी गई है. फल-सब्जी, किराना ठेले पर फेरी लगाकर बेचने की छूट दी गई है.

400 रेमडेसिविर का स्टॉक मौजूद

सभी सरकारी अस्पतालों को मिलाकर कोरोना इलाज के लिए 280 बेड मौजूद हैं. सभी बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. 10 आईसीयू बेड के साथ होम आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है. जिले के सभी सायुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड इलाज के लिए 20 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई है, जिसे बढ़ाकर 50 बेड करने की तैयारी चल रही है. वर्तमान में 400 जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन मौजूद है. 2100 वायल कोरोना वैक्सीन भी जिले में उपलब्ध है.

मुंबई से रायपुर पहुंची वैक्सीन की नई खेप

टीकाकरण में आई गिरावट

108 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जहां वैक्सीनेशन किया जा रहा है, लेकिन इस पखवाड़े में टीकाकरण काम में गिरावट आई है. जिले में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. बेमेतरा पीजी कॉलेज में 100 ऑक्सीजन बेड और नवागढ़ आईटीआई छात्रावास में 50 ऑक्सीजन बेड लगाने की तैयारी चल रही है. खम्हरिया, देवकर, बेरला में कोविड अस्पताल शुरू किया गया है. जिले में अबतक 1 लाख 5 हजार 523 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. जिले में बीते 15 दिनों से टीकाकरण अभियान धीमी गति से चल रही है. कुछ दिन पहले हर रोज हजारों लोगों का टीकाकरण किया जा रहा था, लेकन अब 150 से 200 लोगों को ही कोरोना का टीका लगया जा रहा है.

Last Updated : Apr 29, 2021, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details